Tripursundari Ved Gurukulam - फलादेश

 

फलादेश

फलादेश-आपके और हमारे जीवन में जन्म-कुण्डली के आधार पर जो आदेश ज्योतिष शास्‍त्र करता है उसे फलादेश कहते हैं।
 
यह जीवन का फल ज्योतिष में कई प्रकार से निकाला जाता है—
 
जैसे—
  • जन्म लग्न के आधार पर
  • षोडश-वर्ग के आधार पर
  • विंशोत्तरी महादशा आदि के आधार पर
  • योगिनी महादशा के आधार पर
  • गोचर ग्रहों के आधार पर
 
वास्तव में फलादेश जीवन में होने वाली घटनाओं से अवगत कराता है। यह विद्या आज की नहीं  है अपितु अति पुरातन है।
इस विषय को अंगीकृत कर हमें भावी दुर्घटनाओं से व होने वाले नुक्सान से बचना चाहिये।

औषधी रोग के आने पर ली जाती है परन्तु ज्योतिष की सहायता वर्ष में एक बार लेनी ही चाहिये की हमारे जीवन में इस वर्ष कौन-कौन सी दुर्घटना या परेशानीयाँ आने वाली हैं।
फलादेश मात्र दुर्घटनाओं से अवगत ही नहीं कराता बल्कि निदान (उपचार) भी बताता है।

हमारे यहाँ अनेक ज्योतिर्विद आपकी सहायता के लिये तत्पर हैं।
 

कान्हादर्शन ज्योतिष केन्द्र